एक छात्र एक क्यारी कार्यक्रम का शुभारंभ
महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जी की 116वीं जयंती के अवसर पर पौड़ी गढ़वाल की चौबट्टाखाल विधानसभा के अन्तर्गत मैटाकुंड इंटर कालेज और सतपुली में विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े व्यक्तियों, स्थानीय प्रशासन और महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा आज "एक छात्र - एक क्यारी व ''मेरा प्रयास, स्वच्छ आंगन-स्वच्छ समाज'' सफाई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के संयोजक समाजसेवी कविन्द्र इष्टवाल ने आम जनता से इस कार्यक्रम से जुडने का आग्रह किया। और अधिक से अधिक उपस्थित होकर इस मुहिम को दिनचर्या का हिस्सा बनाकर स्वावलंबन को बढ़ावा देने पर जोर दिया।