चार प्रत्याशियों के रहते कहां गए 115 वोट

पौड़ी गढ़वाल के ऐकेश्वर विकास खंड के अन्तर्गत मुसासू ग्राम सभा में इस पंचायत चुनाव में वो घटना घटी जो आज तक नहीं हुई। कुल 211 मतों वाली ग्राम सभा में 29 वोट पाने वाला प्रत्याशी प्रधान बन गया।
आखिर यह कैसे हो गया है? 
इस ग्राम सभा में कुल मत 211 हैं। तथा प्रधान प्रत्याशी के लिए चार प्रत्याशी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं।
जिनमें से विजयी प्रत्याशी सतेन्द्र सिंह को 29 वोट, ताजबर सिंह को 24 वोट, बालेश्वर को 25 वोट तथा सतेन्द्र सिंह को 18 वोट यानी कि कुल मिलाकर 96 वोट हुए। तो बचे हुए 115 वोट कहां गए?
आपको जानकर हैरानी होगी कि वो 115 वोट निरस्त हो गए! निरस्त का कारण मतपत्रों पर मुहर का सही तरीके से न लगना है।
यह सब चारों प्रत्याशियों की निष्क्रियता का प्रमाण है। यदि उन्होंने मतदाताओं को सही तरीके से मताधिकार का प्रयोग करना सिखाया होता तो शायद यह नौबत न आती। परंतु वो तो शराब और कबाब बांटने में रहे जिससे ऐसा हो गया।