नगर निगम, टैक्स और विरोध

देहरादून के वह ग्रामीण क्षेत्र जो पहली बार नगर निगम में शामिल किए गए हैं उनमें नगर निगम द्वारा टैक्स लगाने के एलान के साथ ही नगर निगम के खिलाफ आम जनता का विरोध प्रदर्शन भी शुरू हो गया है। आज तुनवाला स्थित एक बारात घर में टैक्स लगाने को लेकर कांग्रेस सेवा दल द्वारा एक विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस सेवा दल की प्रदेश अध्यक्ष हेमा पुरोहित द्वारा की गई।
इस अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न वर्गों के लोगों ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर बालावाला की पूर्व प्रधान शबनम थापा,  नकरौंदा के पूर्व प्रधान बुद्धि सेमवाल, बालावाला के पूर्व क्षेत्र पंचायत धनवीर राणा आदि उपस्थित थे।