तुनवाला स्थित लक्ष्मी गार्डन में देवभूमि रामलीला एवं लोककला समिति द्वारा आयोजित रामलीला मंचन के आठवें दिन का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में पधारे काबिना मंत्री सुबोध उनियाल, विशिष्ट अतिथि रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ, मियांवाला पार्षद पूजा नेगी, नथुवावाला पार्षद अनूप डोभाल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
तत्पश्चात रामलीला मंचन में लक्ष्मण का सुग्रीव को किया हुआ वादा याद दिलाते हुए माता सीता की खोज में हनुमान जी का लंका जाकर माता सीता से भेंट और तत्पश्चात लंका दहन का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित काबिना मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि आज की व्यस्ततम जीवनशैली के बावजूद समिति द्वारा रामलीला का मंचन करना तारीफे काबिल है। उन्होंने आगे कहा कि रामलीला से हमें कई बातें सीखने को मिलती हैं जैसे प्राण जाए पर वचन न जाए, भाई का भाई के प्रति प्रेम, स्वामी भक्ति, मित्रता, सही और गलत में सही का चयन करना चाहे उसमें अपनों का ही विरोध क्यों न सहन करना पड़े। यह सब एक समृद्ध समाज की स्थापना के लिए जरूरी गुण हैं जिनका पालन हर व्यक्ति को करना चाहिए। समिति द्वारा एक साथ दो मंच बनाकर रामलीला का आयोजन करने की भी काबिना मंत्री द्वारा तारीफ की गई।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष रेवाधर इष्टवाल, दिनेश धस्माना, कविन्द्र इष्टवाल, नरेंद्र नेगी, देवेंद्र नेगी, मनोज रौंथान, सुनील ढौंडियाल, सुनील सिंह चौहान, सुनील अंथवाल, विजय नेगी, दीपक कंडारी, अजय ढौंडियाल, अनूप ढौंडियाल आदि उपस्थित रहे।
प्राण जाए पर वचन न जाए - सुबोध उनियाल