निर्विरोध सरकार
जहां आज एक तरफ पंचायत चुनाव को लेकर घमासान मचा हुआ है। पंचायत आम आदमी की सरकार होती है जिसका सम्पर्क सीधे आम आदमी और प्रतिनिध के मध्य होता है। गांव आज पंचायत चुनावों को लेकर हों या फिर कोई दूसरा चुनाव विभिन्न गुटों में बंटकर यही उनकी पहचान बनती जा रही है। भाई भाई बंट चुका है। एक अजीब सा माहौल नजर आ रहा है। ऐसे में 1600 से 1800 तक की पंचायत में यदि निर्विरोध प्रतिनिध चुने जाएं तो यह सुखद अनुभव कराने वाली खबर है। यही वो उदाहरण हैं जो समाज के सारे दोषों को एक तरफ उम्मीद की किरण जगाए रखते हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं पौड़ी गढ़वाल की चौबट्टाखाल विधानसभा के अन्तर्गत गडरी ग्राम सभा की जिसमें छोटे बड़े गांव मिलाकर लगभग 10-12 गांव हैं। जहां कुल मतदाताओं की संख्या लगभग 1800 है। ऐसे में एकमत होकर निर्विरोध चयन करना एक मिशाल है।
उत्तराखंड की छोटी निर्विरोध सरकार