केन्द्रीय मन्त्राीपरिषद अनु0 74

राष्ट्रपति केे लिए सहायता और सलाह देने के लिए मंत्राी परिषद- 
थ् राष्ट्रपति को सलाह देने के लिए मंत्राी परिषद होगी जिसका प्रधन प्रधानमंत्राी होगा और राष्ट्रपति अपने कार्यों का प्रयोग करने में उनकी सलाह के अनुसार कार्य करेगा। 
अनुच्छेद 75  इसके तहत प्रधनमंत्राी की नियुक्ति राष्ट्रपति करेगा और अन्य मंत्रियों की नियुक्ति राष्ट्रपति प्रधनमंत्राी की सलाह पर करेगा।
थ् मंत्राी परिषद सामूहिक रूप से लोक सभा के प्रति उत्तरदायी होता है तथा व्यक्तिगत रूप से राष्ट्रपति के प्रति। 
थ् नीति र्निधरण करने वाली सर्वोच्च संस्था मंत्राी मण्डल होती है। संविधन में केवल मंत्राी परिषद शब्द उल्लेख किया गया है। मंत्राी मण्डल का नहीं। 
थ् 44वें संविधन संशोध्न के द्वारा मंत्राी मण्डल शब्द को संविधान में जोड़ा गया। 
थ् मंत्राी परिषद के कार्यों की अवध् िलोकसभा के विश्वास पर र्निभर करती है जब तक लोक सभा का विश्वास मत प्राप्त रहता है वह बनी रहेगी नहीं तो उसे अपना त्यागपत्रा देना होगा। 
थ् संविधन में स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि मंत्रियों द्वारा राष्ट्रपति  को दिए गये कोई भी परामर्श के सम्बन्ध् में किसी भी न्यायालय में जांच नही की जाएगी। 
थ् कोई भी मंत्राी जो संसद के किसी भी सदन का सदस्य है दूसरे सदन की कार्यवाही में भाग ले सकता है, बोल सकता है, प्रश्न पूछ सकता है लेकिन उसे मत देने का अध्किार प्राप्त नहीं होगा, मत देने का अध्किार उसे अपने ही सदन में होगा। 
प्रधानमंत्राी 75 
थ् भारत में संवैधनिक दृष्टि से प्रधनमंत्राी एंव मंत्राी मण्डल के  सदस्यों के लिए नियुक्ति के दौरान संसद का सदस्य होना आवश्यक नहीं है। क्यों की अनु0 75 ;5द्ध के तहत कोई भी बिना 6 माह तक संसद का सदस्य हुए बिना मंत्राी मण्डल का सदस्य हो सकता है। 
थ् 1966 में श्रीमती इंदिरा गांध्ी जब प्रधन मंत्राी नियुक्त हुई तब वह राज्यसभा की मनोनीत सदस्य थी । 
स्मरणीय तथ्य -
;1द्ध  जवाहर लाल नेहरू, गुलजारी लाल नन्दा, ऐसे व्यक्ति हैं जो दो बार प्रधानमंत्राी रहे । 
;2द्ध  गुलजारी लाल नन्दा एकमात्रा ऐसे प्रधानमंत्राी हैं जो दो बार कार्यवाहक प्रधानमंत्राी के रूप में रहें।
;3द्ध  चैध्रीचरण सिंह भारत के एकमात्रा ऐसे प्रधानमंत्राी है जिनके संसद में चरण ही नहीं पडे़। 
;4द्ध  अटलबिहारी वाजपयी ऐसे व्यक्ति हैं जो 3 बार प्रधानमंत्राी पद पर रहे। 
;5द्ध  इंदिरा गांधी भारत की एकमात्रा ऐसी महिला प्रधानमंत्राी हैं जो राज्य सभा की सदस्या रहीं।