आप अटल हैं

न फेसबुक था, न वाट्सअप था
न सोशल  मीडिया थी, न इंटरनेट की उपलब्धता 
फिर भी दिलों पे राज किया
दुनिया को उगते सूरज की तरह रोशनी से जगमग किया 
राजनीति में राम की भूमिका, रिश्तों में लक्ष्मण की भूमिका 
समाज के लिए भगवान कृष्ण की भूमिका निभाई आपने
आप अव्दितीय हैं, अटल हैं, धर्म राष्ट्र हैं, गीता हैं, रामायण हैं, ज्ञान का सागर हैं 
आपको न भूल पाएंगे 
मेरे देश की पहचान हैं


-सुनील सिंह चौहान (-😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢