ऐसे भी विकास होता है

उत्तराखंड के घुमक्कड नेताओं नदियों, नालों का सौर्न्दयीकरण करने के लिए कभी  दुबई कभी स्वीजरलैंड जा जाकर इतने थक गए कि अब नदियों को संवारने का समय ही नहीं  मिल पा रहा है । 
नीचे एक फोटो खास उत्तराखंड के विनाश नेताओं के लिए है, यह राजस्थान की स्थायी राजधानी जयपुर के एक नाले की है जिसको संवारने का काम वसुंधरा सरकार ने किया। वो शायद कहीं नहीं गई बस काम किया!  उत्तराखंड के नेताओं अतिक्रमण को ही नहीं हटाना चाहते ऐसे में इस तरह का विकास करना उनके बस की बात नहीं है । 
अरे विनाशकारी नेताओं मरने के बाद जनता तुम्हें याद करे पर तुम्हारी अच्छाई के लिए कम से  कम ऐसा काम तो करो, या फिर यही चाहते हो कि गालियाँ खाना पसंद है ।