बागेश्वर जनपद में सिंधुतल से 1126 मीटर की ऊँचाई पर अल्मोड़ा नगर से 71 किलोमीटर दूर बैजनाथ मंदिर, गरुड़ नामक स्थान स्थित है। कौसानी से इसकी दूरी 16 किलोमीटर तथा बागेश्वर से 23 किलोमीटर है। गोमती नदी के तट पर निर्मित यह मंदिर कत्यूरी राजाओं द्वारा 11वीं शती में बनवाया गया था। यहाँ मुख्य मंदिर में काले-पत्थर से बनी पार्वती की अत्यंत उत्कृष्ट कलात्मक मृर्ति स्थापित है। मंदिर के साथ संग्रहालय भी है। यहाँ कुबेर, सूर्य, विष्णु, महिषासुरमर्दिनी तथा चण्डिका की मूर्तियों से सज्जित कई मंदिरों का समूह है। संग्रहालय में पुरातत्व प्रेमियों एवं शोधार्थियों के लिए यथेष्ट कलाकृतियां एवं मूर्तियां हैं। अल्मोड़ा-बागेश्वर सड़क मार्ग से जुड़ा होने के कारण यहां पर्यटकों को आने में सुविधा होती है।
बैजनाथ