यह मेला पौड़ी जिले के कमलेश्वर मंदिर ;श्रीनगरद्ध पर बैकुण्ठ चर्तुदशी को प्रतिवर्ष लगता है। इस दिन श्रीनगर बाजार दुल्हन की तरह सज जाता है। कमलेश्वर मन्दिर में पति-पत्नी रात भर हाथ में घी का दीपक थामे सन्तान प्राप्ति हेतु पूजा-अर्चना करते हैं और मनोकामना पूर्ण होने का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।
बैकुण्ठ चर्तुदशी मेला