भाजपा जीती - कांग्रेस हारी

पिथौरागढ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की चंद्रा पंत ने कांग्रेस की अंजू लुंठी को लगभग 3267 वोटों से हराकर विजयी प्राप्त की। वहीं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मनोज भट्ट को मात्र 835 वोट मिले जबकि 844 वोट नोटा के खाते में गए। 
ज्ञातव्य है कि पिथौरागढ़ विधानसभा सीट पूर्व वित्तमंत्री प्रकाश पंत की आकस्मिक निधन से खाली हो गई थी जिस पर 25 नवंबर को उपचुनाव हेतु मतदान हुआ था। जिसकी मतगणना आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 11 राउंड में पूरी हुई।