रानीखेत-कर्णप्रयाग मार्ग पर रामगंगा के तट पर स्थित चैखुटिया, रानीखेत से 54 किलोमीटर दूर एक ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्व का स्थान है। यहाँ कत्यूरी राजवंश के प्राचीन किले के अवशेष इसके वैभवशाली अतीत का दिग्दर्शन कराते हैं। जैसा कि नाम से प्रकट होता है, कुमाऊँनी भाषा में चार पैर ;चैखुटाद्ध से तात्पर्य है कि इस स्थान से चारों ओर जाने के चार सुलभ मार्ग हैं।
यहाँ का काली मंदिर तथा वैष्णोदेवी मंदिर प्रसि( है। यहां से 18 किलोमीटर पर स्यालदे विखौती मेले के लिए प्रसि( द्वारहाट, 32 किलोमीटर पर नैसर्गिक सुषमा संपन्न स्थान द्रोणगिरि, 33 किलोमीटर पर नैथनादेवी का प्रसि( भगवती मंदिर है।
चैखुटिया