एक रात में बना मंदिर बिनसर

बिनसर मन्दिर देवदार के सघन वृक्षों से आच्छादित, दूध-दही-घी से सम्पन्न क्षेत्रा, दूधातोली के आंचल में विद्यमान है। जनश्रुति है कि कभी इस वन में पाण्डवों ने वास किया था। पाण्डव एक वर्ष के अज्ञातवास में इस वन में आए थे और उन्होंने मात्रा एक रात्रि में ही इस मन्दिर का निर्माण किया था। 
बिनसर भूमि के विषय में कहा जाता है कि राजमाता कर्णावती ने इस भूमि पर सवा लाख मुगलों की सेना को परास्त किया था। मुगल सेना को परास्त करने के पश्चात् राजमाता ने इस मन्दिर के विशाल दुर्ग का निर्माण कराया, जिसके ध्वंसावशेष अभी भी यत्रा-तत्रा विद्यमान हैं।