गामा को भारी पड़ी बैठक, झेलना पड़ा विरोध

मेडिकल के छात्र जो पिछले 32 दिनों से देहरादून धरना स्थल पर निजी कालेजों द्वारा असंवैधानिक शुल्क वृद्धि के खिलाफ आंदोलनरत हैं, को प्रदेश के सबसे बड़े कर्मचारी संगठन उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ का समर्थन मिला। इस अवसर पर शिक्षक संघ के पदाधिकारियों द्वारा छात्रों की मांग को जायज बताते हुए सरकार से मांग की गई कि छात्रों की एक सूत्री मांग पर शीघ्र कार्यवाही की जाए।
वहीं आंदोलनरत छात्रों के द्वारा आज भाजपा महानगर कार्यालय में बैठक में सम्मिलित होकर जा रहे देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा और भाजपा महानगर अध्यक्ष का घेराव करते हुए जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। मेयर और महानगर अध्यक्ष को जान बचानी भारी पड़ गई। बल्कि महानगर अध्यक्ष को तो अपनी गाड़ी छोड़कर भागना पड़ा। वहीं मेयर भी गाड़ी सहित काफी देर तक छात्रों से घिरे रहे। 
इस अवसर पर ललित तिवारी, शिवम् शुक्ला, सुलोचना रावत, कुनाल, प्रखर मिश्रा, सांची, तनिका जोशी, दीक्षा लोहनी आदि उपस्थित थे।