हेमवती नन्दन बहुगुणा

धरती पुत्रा के नाम से विख्यात बहुगुणा जी का जन्म 25 अप्रैल 1919 को पौड़ी के बुधाड़ी गांव मंे हुआ था। 1937 में उच्च शिक्षा के लिए ये इलाहाबाद आये और यहां छात्रा आन्दोलनों का नेतृत्व करने लगे। 1957 में ये सर्वप्रथम कांग्रेस से विधानसभा के लिए चुनाव जीते और पंत जी के सरकार में संसदीय सचिव बने। 1972 में इलाहाबाद से लोकसभा के लिए विजयी हुए। लेकिन एक वर्ष बाद ही नवम्बर 1973 में इंदिरा जी ने उ.प्र. का मुख्यमंत्राी बनाकर भेजा। 1975 में एमरजेन्सी के समय इंदिरा जी से मनमुटाव होने के कारण मुख्यमंत्राी पद छोड़ दिया।
1979 में उन्होंने लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी का गठन किया और अपनी पार्टी से 1982 में गढ़वाल संसदीय सीट से विजयी होकर मंत्राी बने। 1984 में चरण सिंह के साथ 'दलित मजदूर किसान पार्टी' का गठन कर इला. से संसदीय चुनाव लड़े, लेकिन अमिताभ से हार गये। 17 मार्च 1989 को उनका निधन हो गया। 
उन्होंने अपने कार्यकाल में उत्तराखण्ड के लिए अलग से पर्वतीय विकास मंत्रालय की स्थापना की। 'इण्डियन नाइज हम' इनकी पुस्तक है।