कभी सही कभी गलत

#डॉक्टर  !!


      एक प्रसिद्ध हॉस्पिटल में डॉक्टरों की टीम ने पेशेंट को तुरंत बायपास सर्जरी करवाने की सलाह दी. पेशेंट नर्वस हो गया किंतु तुरंत तैयारी में लग गया। ऐसे वक्त थोडा संयम रखकर सेकंड ओपीनियन लेना ज्यादा ठीक होता!


     ऑपरेशन के पहले वाले सारे टेस्ट हो जाने के बाद डॉक्टर की टीम ने बजट बताया, जो की पेशेंट को बहुत ज्यादा लगा। लेकिन जान है तो जहान है यह सोचकर वह फॉर्म भरने लगा....व्यवसाय के कॉलम के आगे उसने C.B.I. एम्प्लॉय लिख दिया।


अचानक हॉस्पिटल का वातावरण ही बदल गया।


     डॉक्टरों की दूसरी टीम आनन फानन में चेक अप करने आयी , फिर से चेकिंग हुई और डॉक्टरों की टीम ने घोषित किया की अभी ऑपरेशन की कोई जरूरत नहीं है। मेडिसिन खाते रहिये , ब्लाकेज निकल जायेगा.
.
.
.
पेशेंट ,  'Central Bank of India' का एम्प्लॉई था।😝😝😝


कई बार शॉर्ट फॉर्म लाभदायक होते हैं...😎😎😎


साभार फेसबुक