मैती आन्दोलन

मैती शब्द का अर्थ ;गढ़वाल मेंद्ध मायका होता है। इस अनूठे आन्दोलन के जनक कल्याण सिंह रावत के मन में 1996 में उजपा एक विचार, इतना विस्तार पा लेगा, इसकी उनको भी कल्पना नहीं थी। ग्वालदम इण्टर कालेज की छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के दौरान बेदनी बुग्याल में वनों की देखभाल के लिए तल्लीनता से जुटे देखकर श्री रावत ने महसूस किया कि पर्यावरण संरक्षण में युवतियां ज्यादा बेहतर ढंग से कार्य कर सकती हैं। इसके बाद ही मैती आन्दोलन उसका संगठन और तमाम सारी बातों ने आकार लेना शुरू किया। 
इस आन्दोलन के तहत आज विवाह समारोह के दौरान वर-वधू द्वारा पौधा रोपने और इसके बाद मायके पक्ष के लोगों के द्वारा उसकी देखभाल की परम्परा विकसित हो चुकी है।