वैसे तो स्कूल कालेजों में छोटी मोटी चोरियां बड़ी आम बात सी हैं परंतु जब अति हो जाए तो क्या किया जाए यह बड़ा विचारणीय प्रश्न है। और वह भी उस दशा में जब चोरियां रोकने वाले ही चोरियां करने लगें। जी हां ताजा मामला पंतनगर प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का 3 नवंबर का है। विवि के मिनाक्षी भवन में रहने वाले छात्रों के कमरों से कपड़े, जूते, रूपए सहित अन्य सामान चोरी हो गया। छात्रावास में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच करने पर पता चला कि जिन्हें सुरक्षा के लिए रखा गया था वही चोरी करने में लगे हुए हैं। मामला उजागर होते ही विवि प्रशासन ने लीपापोती करते हुए गार्ड को हटा तो दिया है परंतु सवाल यह है कि जो चोरियां हुई हैं उनकी भरपाई कैसे होंगी।
पंतनगर प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में चोरी