त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के समापन के साथ ही चुनावी दंगल फिलहाल समाप्त हो गया है। भाजपा - कांग्रेस सहित निर्दलियों का बोलबाला यह साबित करता है कि धीरे-धीरे कैंडिडेट की फेस वैल्यू के आधार पर चुनाव का समय आ गया है। इसी क्रम में पौड़ी जनपद के सभी नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुखों की सूची यह रही। उम्मीद करते हैं कि दलगत और भेदभाव से ऊपर उठकर ब्लाक प्रमुख जनहित में कार्य करेंगे।
एकेश्वर - नीरज पांथरी (निर्विरोध)
कल्जीखाल - बीना राणा (निर्विरोध)
द्वारीखाल - महेंद्र राणा(निर्विरोध)
थलीसैंण - मंजू रावत(निर्विरोध)
कोट - पूर्णिमा नेगी(निर्विरोध)
पौड़ी - दीपक
पाबौ - रजनी
खिर्सू - भवानी
यमकेश्वर - आशा भट्ट
पोखड़ा - प्रीति देवी
जयहरीखाल - दीपक भंडारी
रिखणीखाल मनोहर - लाल देवरानी
दुग्गडा - रुचि
बीरोंखाल - राजेश कंडारी
नैनीडांडा - प्रशांत कुमार
पौड़ी के नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख