पीडब्ल्यूडी का कमाल फिसलन भरी बनाते मुख्यमंत्री की राह  

बड़ा आश्चर्य होगा आपको यह पढ़कर पर यह सोलह आने सच है। दरअसल आज जयहरीखाल ब्लाक प्रमुख और क्षेत्र पंचायत सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का आने का कार्यक्रम था, जिसके कारण गड्ढों भरी सड़कों को भरने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग ने टैम्पररी व्यस्तता के तहत मिट्टी भर कर इतिश्री कर दी। परंतु कल हुई भारी बारिश ने पीडब्ल्यूडी के किए पर पानी फेर दिया और आज शपथ ग्रहण के दिन यहां फिसलन भरी राह हो गई। यदि सच में मुख्यमंत्री जी आ जाते तो पीडब्ल्यूडी विभाग के काम को शाबाशी देते या फिर जमकर क्लास लगाते यह तो अनसुलझा सवाल रह गया।
पर इतना तो तय है कि पहाड़ों की बदहाल स्थिति का समाधान सिर्फ टैम्पररी व्यवस्था के तहत हो सकता है वह भी तब जब कोई सर्वोच्च पद पर बैठे हुए लोग उस तरफ गलती से चले जाएं।