वृक्ष पर रक्षा सूत्रा बांधकर उसकी रक्षा का संकल्प लेने सम्बन्धी यह आन्दोलन 1994 में टिहरी के भिलंगना क्षेत्रा से शुरू हुआ। इस आन्दोलन का मुख्य कारण ऊँचाई के वृक्षों के कटान पर लगे प्रतिबन्ध के हट हाने के बाद उ0प्र0 वन विभाग द्वारा ढाई हजार वृक्षों में चिन्ह लगाकर उनके काटने की अनुमति देना था।
रक्षा सूत्रा आन्दोलन