रीठा-मीठा साहब 

जनपद चंपावत में लोहाघाट-देवीधुरा मार्ग पर सिखों का दूसरा पवित्रा तीर्थ रीठा-मीठा साहब स्थित है। संभवतः नानकमत्ता प्रवास के पश्चात् गुरु नानकदेव हिमालय की यात्रा के अवसर पर यहीं रुके थे। इस स्थान पर गुरुद्वारे के चारों ओर मीठे रीठे के वृक्ष पाए जाते हैं। यहां पर बैशाख पूर्णिमा को गुरुद्वारे में विशाल मेला लगता है।