सोमेश्वर महादेव मंदिर के कारण प्रसि( यह धार्मिक स्थल, कत्यूर की रमणीक और उपजाऊ घाटी में अल्मोड़ा-कौसानी मोटर मार्ग पर अल्मोड़ा से 40 किलोमीटर दूर है। इस मंदिर का निर्माण 700 ई. में चंदवंश के प्रथम राजा सोमचंद ने किया था। मंदिर की पूजा काशी विश्वनाथ मंदिर में की गई पूजा के समकक्ष मानी जाती है। मंदिर के निकट ही एक जलकुंड ;नौलाद्ध है। जनश्रुति है कि यह नौला पहले एक दुग्धकुंड था, जो अशु( हो जाने के कारण जलकुंड में परिवर्तित हो गया, किंतु श्र(ालुओं को आज भी इसका जल, दूध जैसा ही दृष्टिगोचर होता है।
सोमेश्वर