रूड़की में मेयर और पार्षदों के लिए होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर चल रहा है। हर प्रत्याशी अपने अपने तरीके से मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने का भरसक प्रयास कर रहा है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सूरत सिंह नेगी ने भी चुनाव प्रचार के अंतिम दिन अपनी टीम के साथ जाकर रूड़की में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि चेहरे की राजनीति से ऊब चुके लोग अब व्यक्तित्व को प्राथमिकता देने लगे हैं। इसी का परिणाम रहा कि हालिया पंचायत चुनाव में कांग्रेस को भारी बहुमत मिला है। डबल इंजन के चलते दो जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने में हम कामयाब हुए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस "मैं" की राजनीति नहीं करती है और न ही कांग्रेस कभी जनहित को दरकिनार कर कोई फैसले लेती है। उत्तराखंड की डबल इंजन सरकार आयुष छात्रों की जिस तरह से अनदेखी कर रही है वह बिल्कुल भी सहनीय नहीं है। इस तरह की तानाशाही हमारी संस्कृति में नहीं है। जनता इस कृत्य के लिए सरकार को जरूर आईना दिखाएगी कि जनता को दरकिनार नहीं करना चाहिए। सरकार जनता की है और जनता के लिए ही कार्य करे तो ज्यादा अच्छा रहता है। इस अवसर पर उनके साथ युवा जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस नीरज सिंह भंडारी, संजय, विक्की राणा आदि मौजूद रहे।
सूरत सिंह नेगी ने की वोट की अपील