हम मित्रता को ज्यादा तवज्जो देते हैं पर पाक के नापाक इरादों को आखिर कब तक सहते रहें। एक न एक दिन सख्ताई बेहद जरूरी है। और हमारी छोटी सी सख्ताई का नतीजा यह रहा कि पाकिस्तान में टमाटर चार सौ के पार चला गया। जहां वर्ष 2016-17 में 368 करोड़ का टमाटर हम पाकिस्तान को निर्यात करते थे वह आज मात्र 10000 रह गया है। आजकल तो पाकिस्तान में दहेज में टमाटर भी दिए जाने लगे हैं इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब साझा हो रहा है।
टमाटर चार सौ के पार