तपोवन की चमत्कारी शक्ति

जोशीमठ से 15 किलोमीटर दूरी पर स्थित तपोवन, कोलाहल से दूर अत्यंत शांत स्थान है। यह अपने उष्णजल स्रोतों के लिए प्रसि( है। मान्यता है कि इस जल में रोगों के निदान की चमत्कारी शक्ति है। स्थानीय निवासी इस स्थान को 'तातापाणी' कहते हैं। रामायणकालीन तप्तकुंड के कारण इस स्थान की महत्ता है। यहीं से 3 किलोमीटर आगे पंचबदरी में से एक भविष्य बदरी स्थित है। यहां से औली का शीतकालीन क्रीड़ा-स्थल तथा रूपकुंड दर्शनीय स्थान हैं।