काश ये वक्त ठहर जाता
लोट कर समय पिफर से आता
कहता है ये संसार सारा
उम्र भर अच्छा वक्त रहे यारा
ना गंवाओ ये समय
समय किमती होता है सारा
समय की कीमत तुम भी जानो
ये बात मेरी मानो
अच्छा आता, बुरा आता
अजमाईश ये सबकी लेता
किया सामना बुरे वक्त का
अच्छा वक्त भी जरूर है आता
कहा किसी ने ये बिल्कुल है भाता
चढ़ाई के बाद सीधा रास्ता जरूर है आता
जो चला गया उस वक्त को मत कोसो
वक्त के साथ चलना तुम भी सीखो
मत गंवाओ वक्त अनमोल
वक्त दिखाएगा रंग अनेक
मत डिगो राहों पर तुम चलना सीखो!
अच्छा वक्त जरूर है आता!!
वक्त बड़ा कीमती!