वृद्ध बदरी

बदरीनाथ मार्ग पर हेलंग से लगभग तीन किलोमीटर की दूरी पर वृद्ध बदरी का मन्दिर है। यहां पर विष्णु भगवान ने मार्ग अवरू( होने पर वृ( सन्यासियों को दर्शन दिए, अतः यह स्थान वृद्धबदरी नाम से प्रख्यात है। 'श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति' द्वारा इस मंदिर में नित्य पूजा-अर्चना की व्यवस्था है।