कभी सरकार का विवाद है, कभी नेताओं का विवाद है
नर और नारी का विवाद है ये कैसा विवाद है
ये कैसा विवाद है ................................
हिस्सों में विवाद है, रिष्तों में विवाद है
अपने और अपनों में विवाद है
ये कैसा विवाद है ................................
मंदिर में विवाद है, मस्जिद में विवाद है
गिरिजा और गुरूद्वारों में दरार है
ये कैसा विवाद है ................................
गलियों में विवाद है मोहल्लों में विवाद है
गांव और षहरों में विवाद है
ये कैसा विवाद है - ये कैसा विवाद है
प्रान्तों में विवाद है, मुल्कों में विवाद है
देष-परदेषियों पर भी विवाद है
ये कैसा विवाद है - ये कैसा विवाद है
पापों में विवाद है पुण्यों में विवाद है
भक्तों का भक्तों में विवाद है
महेष ये कैसा मनचला विवाद है
लगता है भगवान का भी भगवान से षक्तिवादी विवाद है
ये कैसा विवाद है - ये कैसा विवाद है