आईनागरिक संशोधन बिल को लेकर जिस तरह से देश में हालात बनाए जा रहे हैं वह चिंतनीय है। यह बिल किसी की भी नागरिकता के लिए खतरा नहीं है परंतु कुछ लोग राजनीतिक लाभ लेने के लिए इसे जबरन हवा देने का काम कर रहे हैं। ऐसे में जरूरत है समाज को जागरूक करने की। और यह जागरूकता अभियान चलाना हर उस नागरिक का परम कर्तव्य है जो मातृभूमि के प्रति अपना कर्तव्य समझता है। आज कुछ इस तरह का कर्तव्य निभाया देहरादून बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने। उन्होंने जनता को सीएए के प्रति जागरूक करने के लिए पर्चे बांटकर और रैली निकालकर किसी भी अफवाह से बचने की सलाह दी। साथ ही अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी को सीएए के समर्थन में एक ज्ञापन भी प्रेषित किया। जनवरी 2020 में वृहद स्तर पर भी जागरूकता अभियान चलाए जाने का अधिवक्ताओं ने प्रस्ताव रखा साथ ही जिलाधिकारी के माध्यम से जनता को संदेश देने का प्रयत्न किया कि सीएए के सम्बन्ध में किसी को भी किसी भी तरह की कानूनी जानकारी चाहिए होगी तो अधिवक्ता हर संभव मदद करने के लिए उपस्थित हैं।
अधिवक्ताओं ने इसे मोदी सरकार का एक बेहतरीन कदम बताया और आम जनता से शांति बनाए रखने की अपील की। यह सुखद अनुभव देने वाला कदम है जो साबित करता है कि देशहित में उठाए जाने वाले कदमों का खुलकर स्वागत होना चाहिए।
इस जागरूकता अभियान में जो अधिवक्ता शामिल हुए उनमें योगेन्द्र तोमर, कुशलपाल भंडारी, अरूण सक्सेना, राजपाल गंगवार, आशीष, आनंद चमोली, भानुप्रताप सिसोदिया, शिवनारायण, रघुवीर सिंह कठैत, विरमानी आदि उपस्थित थे।
अधिवक्ताओं ने सीएए को बताया बेहतरीन कदम