अनपढ़ पटवारी बस्ता बोके भारी - एनसीसी प्रकरण

एनसीसी को लेकर चल रहे आंदोलन और उसके शिलान्यास पर सवाल करने वाले देवप्रयाग के विधायक विनोद कंडारी के विडियो के बाद पूर्व काबिना मंत्री और पूर्व विधायक मंत्री प्रसाद नैथानी ने करारा जवाब दिया। उन्होंने NCC से सम्बंधित समस्त दस्तावेज विनोद कंडारी को सौंपते हुए भ्रामक जानकारी न फैलाने की सलाह देते हुए कहा कि क्षेत्रीय विधायक विनोद कंडारी को इस प्रकरण पर सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाना चाहिए और इसकी स्थापना हेतु योगदान देना चाहिए। मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि हम जितना प्रयास कर सकते थे हमने किया परंतु चुनाव के बाद नए प्रतिनिधि का दायित्व बनता था कि वो उसके लिए पूरा प्रयास करे परंतु दुर्भाग्यपूर्ण रहा कि ऐसा नहीं हो पाया। इससे उलट विनोद कंडारी ने NCC  को स्थानांतरित करवाने का कार्य किया।
अपने आप में यह मामला कमाल का है जिसमें खुद क्षेत्रीय विधायक विनोद कंडारी किसी संस्थान को कहीं दूसरी विधानसभा में शिफ्ट करने के पक्ष में हैं। शायद मोदी लहर की जीत ने विधायक को आश्वस्त कर रखा है कि वो जनता के हितों की अवहेलना करते रहें फिर भी उन्हें कोई हरा नहीं सकता है। वो जनप्रतिनिधि और होते हैं जो क्षेत्र के विकास के लिए आंदोलन तक करने को तैयार रहते हैं यहां तो आंदोलनरत लोगों को भ्रमित करने वालों की संज्ञा दी जा रही है। 
एनसीसी से सम्बंधित समस्त दस्तावेज सभी मंत्रियों एवं विधायकों को उनके आवास पर जाकर सौंपते हुए मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि यदि इस पर जल्द कोई फैसला नहीं लिया गया तो वो हिंडोलाखाल से देहरादून तक आंदोलन करेंगे। 
अब देखना होगा कि दस्तावेज मिलने के बाद विनोद कंडारी जनता के बीच जाते हैं या फिर एक वीडियो बनाकर अपलोड करते हैं। पर जो भी पूरे प्रकरण से एक बात तो साफ है कि अनपढ़ पटवारी बस्ता बोके भारी।