खानपुर से भाजपा विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन के खिलाफ झबरेडा विधायक देशराज कर्णवाल ने मुकदमा दर्ज करवाया है। कर्णवाल ने आरोप लगाया कि चैंपियन ने सार्वजनिक मंच पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया और जान से मारने की धमकी दी। साथ ही कर्णवाल ने कहा कि उनके परिवार को चैंपियन से जान का खतरा है।
ध्यान रहे दोनों विधायक बच्चों की तरह तरह कभी दोस्त कभी दुश्मन बनकर लंबे समय से खेलते आ रहे हैं। जिसके चलते भाजपा के बड़े नेता इनके बीच सुलह करा चुके हैं और यही वजह रही कि पिछले महीने 30 नवंबर को एक कार्यक्रम में चैंपियन ने कर्णवाल को छोटा भाई बताकर आशीर्वाद दिया था।
भाजपा विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज