दो साल बाद फिर चमोली में अष्टधातु की मूर्ति चोरी

चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उनमें डर-भय कुछ नहीं रह गया है। जिस मूर्ति की दो साल पहले चोरी हुई थी उसकी बहुमूल्य कीमत को देखते हुए एक बार फिर चोरों ने हाथ साफ किया। चोर टक लगाए बैठे रहे पर हम एक कदम भी सबक न ले पाए। कर्णप्रयाग तहसील के मैखुरा ग्रामसभा में स्थित चण्डिका मंदिर में चोरों ने माता चंडिका की अष्ट धातु की दुर्लभ मूर्ति सहित सात मूर्तियां, दस चांदी के छत्र व दान पात्र पर बीती रात हाथ साफ कर दिया। माता चंडिका की चोरी हुई मूर्ति करीब 120 किलो वजनी है। पौराणिक मंदिरों में इस तरह की चोरियां चिंताजनक है। यह हमारी सांस्कृतिक विरासत के लिए घातक साबित हो सकता है यदि इस दिशा में कोई ठोस कदम न उठाया गया।


फोटो साभार फेसबुक