महिलाएं हमेशा समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही हैं। ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जहां महिलाओं ने खुद को साबित न किया हो। विश्वभर में अनेकोंनेक उदाहरण हमारे सामने हैं। आज उन्हीं उदाहरणों में से एक उदाहरण हैं सना मारिन जो विश्व की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री बनीं हैं। 34 साल की सना मारिन फ़िनलैंड में महिलाओं के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार की प्रमुख बनी हैं। इससे पूर्व सना मारिन परिवहन मंत्री रही है। सना को प्रधानमंत्री एंटी रिना के इस्तीफ़े के बाद सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ने प्रधानमंत्री पद के लिए चुना है। सना इस सप्ताह शपथ ले सकती हैं। इससे भी बड़ी दिलचस्प बात यह है कि जिन पांच पार्टियों के मध्य-वामपंथी गठबंधन का सना मारिन नेतृत्व कर रही हैं उन सभी पार्टियों की अध्यक्ष महिलाएं हैं।
देश में डाक हड़ताल से निपटने के मामले पर एंटी रिना ने गठबंधन का विश्वास खो दिया था और उन्हें पद छोड़ना पड़ा था। सना मारिन 34 साल की उम्र में दुनिया की सबसे युवा प्रधानमंत्री बनीं है जबकि अभी न्यूज़ीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न 39 वर्ष और यूक्रेन के शीर्ष नेता ओलेक्सी होंचरुक 35 वर्ष के हैं। सना मारिन ने सोशल डेमोक्रेट्स में अपने आपको बहुत जल्द स्थापित किया इसी का नतीजा रहा कि उन्हें 27 साल की उम्र में टेम्परे शहर के प्रशासन का नेतृत्व करने का मौका मिला और 2015 में वो सांसद बनीं।
दुनिया की सबसे युवा प्रधानमंत्री बनीं सना मारिन