एक प्रयास ऐसा भी

बदलाव स्वंय से संस्था द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के जनता इंटर मीडिएट कांलेज कमलपुर संगलाकोटी और कारगिल शहीद भरत सिंह राजकीय इंटर मीडिएट कांलेज रीठाखाल जिला पौड़ी गढ़वाल मे  Sanitary pads awareness and distribution कार्यक्रम किया गया जिसमें संस्था द्वारा दोनो  विद्यालय की समस्त 210 छात्राओं को सेनेटरी पैड्स भी वितरित किये गये।  संस्था के अध्यक्ष श्री गौरव सुयाल द्वारा विद्यालय के छात्र छात्राओं को Sanitary pads की उपयोगिता की जानकारी दी गई , मासिक धर्म के दिनो में किये जाने वाले योग , संतुलित आहार और सामाज मे मासिक धर्म के प्रति व्यव्हार को लेकर छात्र छात्राओं के साथ  चर्चा की गई , साथ ही   विद्यालय के उत्कृष्ट  छात्र छात्राओं के विकास  के लिए अपने स्तर पर हर संभव प्रयास का वादा किया ।  कार्यक्रम मे  प्रधानाचार्य कमलपुर  श्री संजय सिंह रावत,  शिक्षक रीठाखाल विजेन्द्र आर्य जी ,  अनूप सुयाल , उर्मिला बमोला ,  खुशबु सुयाल,   विनीत मैदोला मौजूद रहे  ।