सच है......... ..बोल दिया.
...................................
कुत्ते सोये पलंग पर.
दहलीज़ पर माँ बाप.
धन दौलत की चाह में
कितना गिर गये आप.
जानवर बचाओ मुहिम मे
आगे रहते हैं सहाब.
उन्ही लोगों के घर में
रोते हैं माँ बाप.
डिग्रियो से है घर भरा.
ठाट बाट हैं सहाब
माँ बाप को सहारा दिया नही.
कुत्ते घुमाये आप..
चोट लगे तो माँ पुकारे.
सुख में पत्ता साफ़.
दान करे मन्दिरो मे लाखों
भूखे रहे माँ बाप.
वाह रे समाज तूभी करता.
उन्ही लोगों का सम्मान.
मूक बधिरो की दुनिया में.
पापी बने महान.
मथुरा जाओ काशी जाओ
या करो कितने भी जप.
फ़ल मिलेगा उसी दिन
जब माँ बाप को पूजो आप.
सन्दीप गढ्वाली ©®
..............................
कुत्ते सोये पलंग पर.
दहलीज़ पर माँ बाप.
धन दौलत की चाह में
कितना गिर गये आप.
जानवर बचाओ मुहिम मे
आगे रहते हैं सहाब.
उन्ही लोगों के घर में
रोते हैं माँ बाप.
डिग्रियो से है घर भरा.
ठाट बाट हैं सहाब
माँ बाप को सहारा दिया नही.
कुत्ते घुमाये आप..
चोट लगे तो माँ पुकारे.
सुख में पत्ता साफ़.
दान करे मन्दिरो मे लाखों
भूखे रहे माँ बाप.
वाह रे समाज तूभी करता.
उन्ही लोगों का सम्मान.
मूक बधिरो की दुनिया में.
पापी बने महान.
मथुरा जाओ काशी जाओ
या करो कितने भी जप.
फ़ल मिलेगा उसी दिन
जब माँ बाप को पूजो आप.
सन्दीप गढ्वाली ©®