एनसीसी अकादमी आंदोलन को मिला उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी परिषद् का समर्थन 

पिछले लंबे समय से एनसीसी को लेकर आंदोलनरत लोगों को उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी परिषद् ने अपना समर्थन दिया। इस सम्बन्ध में परिषद के प्रदेश सचिव कर्ण सिंह ने कहा कि शीघ्र ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत से मुलाकात कर इस सम्बन्ध में आंदोलनकारियों की मांग पूरी करने हेतु वार्ता की जाएगी। 


वहीं एनसीसी आंदोलनकारियों ने बैठक में तय किया कि एनसीसी आंदोलन को लेकर किसी भी राजनीतिक दल के बैनर तले कोई भी आंदोलनकारी शामिल नहीं होगा बल्कि संघर्ष समिति के बैनर तले सभी दलों के नेता और कार्यकर्ताओं का सहयोग लिया जाएगा।
आंदोलन संयोजक गणेश भट्ट ने कहा कि एनसीसी आंदोलन को राजनीति के भेंट नहीं चढ़ने दिया जाएगा। बैठक में जयपाल पंवार, 
अरविंद सजवान, गुड्डा कथैट, सौंकीन लाल, पूर्ण सिह रावत, धूम सिंह लिंगवाल, अरविंद जियाल, पवन पूरी, जितेन्द्र उनियाल आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।