बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम के अंतर्गत ''लंच विद लाडली''
कुर्सी पर बैठ तो सब जाते हैं परंतु उसके कर्तव्यों का पालन जो कर ले वही उसका असली हकदार होता है। वैसे तो उत्तराखंड के तेरह जिलों में तेरह जिलाधिकारी हैं। सब बढ़िया काम कर रहे हैं परंतु इनमें से जो समाज के लिए मिशाल बन रहे हैं उनमें सबसे पहला नाम मंगेश घिल्डियाल का आता है। इस बार उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के तहत प्रत्येक शनिवार को "लंच विद लाडली" कार्यक्रम की शुरुआत की है। जिसके माध्यम से सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाली लड़कियों को सरकारी कार्यकलापों की जानकारी दी जा सके। नवंबर माह के आखिरी शनिवार को आयोजित लंच विद लाडली के अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज चोपता की छात्राओं ने जिलाकार्यालय, सेमा भरदार की छात्राओं ने आर्मी, तिलकनगर ने पुलिस, चोपड़ा ने जज कोर्ट व विद्यामंदिर सुमाड़ी की छत्राओं ने विकास भवन कार्यालय के क्रिया कलापों को समझा और उनके साथ लंच किया।
इस अवसर पर उन्हें जिला कार्यालय के नजारत, लैंड रिकॉर्ड, न्याय, भू अभिलेख आदि के कार्यों की जानकारी दी गई। उन्हें सरकारी सेवाओं व बेहतर भविष्य की जानकारी दी गई।
रुद्रप्रयाग डीएम की अनूठी पहल लंच विद लाडली