"महिला बोली सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए थैंक्यू मित्र पुलिस"
देहरादून स्थित सहारनपुर चौक पर रात्रि पिकेट ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों ने समय करीब 01:42 बजे देखा कि सहारनपुर चौक के समीप एक महिला खड़ी है, जो काफी परेशान दिख रही थी। पुलिसकर्मियों ने महिला से जानकारी ली, जिसपसर महिला ने नाम सुनीता देवी निवासी पटेलनगर बताया। महिला ने पुलिस को बताया कि वह खुड़बुड़ा में रहने वाले अपने भाई से मिलने आई थी, लेकिन घर में ताला मिला। रात अधिक होने के कारण उसे वाहन नहीं मिल पा रहा है और उसके मोबाइल में बैलेंस न होने के कारण वह किसी से मदद भी नही मांग पा रही थी। इस पर पुलिसकर्मियों ने पीसीआर वैन बुलाकर महिला को उसके घर भिजवाया। घर सुरक्षित पहुंचने पर महिला ने पुलिसकर्मियों का आभार जताया।
साभार फेसबुक