ग्रामीण परिवेश के विघालय में छात्र छात्राओं की प्रतिभा को निखारने और उनमें शिक्षा के प्रति रूचि दिखाने के लिए ग्राम तोली , रीठाखाल के निवासी सुयाल परिवार द्वारा अपने पितृरो की याद मे जनता इंटर मीडिएट कांलेज कमलपुर संगलाकोटी मे कक्षा 6 से 12 तक के समस्त छात्र छात्राओं के लिए "पूजनीय सुयाल पितृ स्मृति प्रतियोगिता "परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें सफल होंने वाले कक्षा 6 से 12 तक के 21 उत्कृष्ट छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया तथा विद्यालय को दो कक्षाओं के लिए दो पंखे भी भेंट स्वरुप दी गई ।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण परिवेश के छात्र छात्राओं मे शिक्षा और विषयों के प्रति रूचि जगना है तथा आसपास के परिवेश के निवासियों को ग्रामीण विद्यालय के छात्र छात्राओं के विकास के लिए आगे लाना है । सुयाल परिवार द्वारा विद्यालय परिवार को छात्र छात्राओं के विकास एवं भविष्य के लिए अपने स्तर पर हर संभव मदद करने का विश्वास जताया गया है । कार्यक्रम मे प्रधानाचार्य श्री संजय रावत , गौरव सुयाल, अनूप सुयाल, सतीश सुयाल, सुनील सुयाल, हेमंत सुयाल, पहलवी सुयाल, चेल्सी सुयाल , सुरेन्द्री देवी आदि मौजूद रहे।
इस परिवार की अनूठी पहल