मृतकों के परिवारजनों को मिले 20-20 लाख - कविन्द्र इष्टवाल

प्रदेश में लगातार जंगली जानवरों के बढ़ते आतंक के चलते कांग्रेस के प्रदेश सचिव कविन्द्र इष्टवाल ने आज मुख्य वन संरक्षक प्रशासन कपिल लाल से मुलाकात कर एक ज्ञापन प्रेषित करते हुए मृतकों के परिवारजनों को 20-20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और एक सदस्य को नौकरी की मांग की। उन्होंने कहा कि पलायन की मांग झेल रहा पहाड़ वैसे ही जनशून्य होता जा रहा है ऐसे में वहां निवास कर रहे लोगों को जंगली जानवरों के मुंह का निवाला होते नहीं देखा जा सकता। यह हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि जो भी हमारे भाई बंध वहां रह रहे हैं उन्हें हर तरह से सुरक्षित माहौल दे सकें ताकि वे बेफ्रिक होकर जीवन व्यतीत कर सकें। पहाड़ों में लगातार जंगली जानवरों का आतंक आखिर कब और कौन रोकेगा इसका जवाब हम स्वयं हैं। हमें मिलकर इसके लिए संघर्ष करना होगा।
उन्होंने कहा कि मुख्य वन संरक्षक प्रशासन से उन्होंने मांग की गांव के वे लड़के जो एक्टिव हैं और अपने गांवों में रहकर कुछ करना चाहते हैं उन्हें भी जंगली जानवरों के आतंक से बचाने की वन विभाग प्रशिक्षण देकर जरूरत पड़ने पर बंदूक चलाने की अनुमति भी दे। विभाग के पास इतने शूटर नहीं हैं जितनी घटनाएं हो रही हैं। ऐसे में शूटर का हर जगह मौजूद रहना असंभव है।
साथ ही आवासीय क्षेत्रों के आसपास झाड़ियों और पेड़ों को काटने की अनुमति भी दी जाए।
कविन्द्र इष्टवाल ने कहा कि यदि विभाग इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं करता है तो वे एक वृहद जन आंदोलन करेंगे।
इस अवसर पर उनके साथ युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव कमर तानी, प्रदेश प्रवक्ता संदीप कुमार, प्रदेश संगठन मंत्री संदीप चमोली, महानगर उपाध्यक्ष प्रिंस शर्मा, आयुष सेमवाल आदि उपस्थित रहे।