देवप्रयाग विकासखंड के लंगोर गाँव के इंटर कॉलेज हिंडोलाखाल में विगत कई वर्षो से छात्र छात्राओं के लिए कैंटीन की आवश्यकता बनी हुई थी. कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधि बी डी सी बैठकों में छात्रों की उक्त समस्या को उठाते रहे हैं. ब्लाक प्रमुख देवप्रयाग सूरज पाठक ने बताया कि कैंटीन के अभाव में स्कूली छात्र बाजार में जाने को मजबूर थे. इस कारण स्कूल में देरी से आना और बाजार में ट्रेफिक के बीच किसी अनहोनी होने का भी खतरा बना रहता था. लेकिन अब विद्यालय में स्कूली छात्रों के साथ साथ अध्यापकों की सुविधा को देखते हुए स्कूल के भीतर ही कैंटीन खुलवा दी गयी है. देवप्रयाग विकासखंड अधिकारी सोनम गुप्ता ने कहा कि पूरे विकासखंड में यह पहला अभिनव् प्रयोग किया गया है. महिला स्वयं सहायता समूह लंगोर के माध्यम से उक्त कैंटीन का सञ्चालन किया जाएगा. कहा कि पिछले माह हुई हिंडोलाखाल व्यापार संघ की बैठक के दौरान ही उक्त समस्या के समाधान हेतु प्रस्ताव तैयार किया गया था. जिसे देखते हुए स्कूल प्रबंधन से बात की गयी. कैंटीन सञ्चालन करने हेतु विद्यालय द्वारा एक भवन स्वयं सहायता समूह लंगोर को निशुल्क दिया गया है. कैंटीन उद्घाटन अवसर पर NRLM योजना के कुंदन कुमार, दिव्या बिष्ट, विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित छात्र छात्राएं उपस्थित थे. कैंटीन सञ्चालन पर यूकेडी नेता गणेश भट्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुमन भट्ट, ग्राम प्रधान कुनडी धूम सिंह, दंदेली प्रधान हेमलता देवी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने ख़ुशी जाहिर की.
NRLM योजना के अंतर्गत खुली स्कूल में छात्रों के लिए कैंटीन