वन प्रभाग पौडी के रेंज पोखडा के ग्राम अगडी मे 25 जनवरी की रात एक बुजुर्ग को गुलदार ने हमला कर मौत के घाट उतारा। रेंज पोखडा के ग्राम अगडी निवासी प्रवीन सिंह पुत्र राजेसिह उम्र 55 वर्ष को गांव के पास सड़क में गुलदार ने हमला कर बुरी तरह से किया घायल। बुजुर्ग शादी समारोह से रात में अपने घर लौट रहा था।
पौड़ी गढ़वाल के पौखडा रैंज में लंबे समय से गुलदार का आतंक बना हुआ है। इससे पहले देवकुंडई गांव में एक दस साल के बालक को गुलदार ने अपना निवाला बना दिया था।
इस सम्बन्ध में समाजसेवी और कांग्रेस प्रदेश सचिव कविन्द्र इष्टवाल ने कहा कि वे कई बार वन विभाग से व्यक्तिगत आग्रह कर अनुरोध कर चुके हैं कि जंगली जानवरों से लगातार हो रहे हमले से सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए जाएं परंतु दुर्भाग्य है कि इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई।
उन्होंने कहा कि वे मुख्य वन संरक्षक से मिलकर एक ज्ञापन प्रेषित करेंगे और मांग करेंगे कि तत्काल इस दिशा में ठोस कार्रवाई की जाए। यदि ऐसा नहीं हो पाया तो वे वृहद आंदोलन करेंगे।