डीएवीपीजी कालेज का छात्र संघ सप्ताह शुरू

प्रदेश में छात्र संख्या के हिसाब से सबसे बड़ा कालेज और मुख्य राजनीति का सूत्रधार डीएवी पीजी कालेज देहरादून में आज से छात्र संघ सप्ताह का शुभारंभ हो गया है। इस अवसर पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ कालेज के प्राचार्य अजय सक्सेना, विशिष्ट अतिथि कांग्रेस के प्रदेश सचिव कविन्द्र इष्टवाल, सोनिया आनंद, विपुल मैंदोली, डा गोपाल क्षेत्री, डा अतुल सिंह ने संयुक्त रूप से किया। 
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के बीच मेंहदी, रंगोली तथा पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित कांग्रेस के प्रदेश सचिव कविन्द्र इष्टवाल ने कहा कि युवा किसी भी समाज की बुनियाद होती है और युवाओं को सही मार्गदर्शन देना हमारा कर्तव्य है। सर्व समाज के हित के लिए युवाओं को एकता का सूत्र, जागरूकता का सूत्र, सड़क सुरक्षा के लिए नियमों के पालन की सजगता से सम्बन्धित विषयों पर विशेष कार्य की जिम्मेदारी हमें निभानी होगी। इस अवसर पर डीएवी कालेज के छात्र संघ अध्यक्ष निखिल शर्मा, उपाध्यक्ष पारितोष सिंह, महासचिव नीरज सिंह चौहान, सहसचिव अंशिका, विवि प्रतिनिधि राजेश भट्ट तथा कोषाध्यक्ष ऋषि मोहन चौहान, यूथ कांग्रेस के प्रदेश संयोजक नितिन बिष्ट, आदित्य बिष्ट आदि उपस्थित थे।