देहरादून में भूंकप के झटके

जनपद देहरादून में समय आज प्रातः10:40 के आसपास भूकंप आया है जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.7 पाई गई।  भूकंप का केंद्र जनपद देहरादून का सेलाकुई- विकास नगर आसपास का क्षेत्र पाया गया और भूकंप की फोकल deft 16 km पाई गई। जनपद देहरादून का आईआरएस (इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टम) अलर्ट हो गया है।  जिलाधिकारी देहरादून श्री आशीष कुमार श्रीवास्तव (रिस्पांसिबल ऑफिसर) ने जनपद कंट्रोल रूम में कमान संभाली है और जनपद आईआरएस सिस्टम को आवश्यक दिशा- निर्देश दे रहे हैं।  जनपद आपदा कंट्रोल रूम द्वारा विभिन्न क्षेत्रों से हुए नुकसान की जानकारी प्राप्त की जा रही है और तदनुसार राहत एवं बचाव कार्यो के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, लोकल पुलिस- प्रशासन सहित वालंटियर तथा स्थानीय सहयोगी कार्मिकों और रेखीय विभागों को बचाव एवं राहत कार्यो के लिए रवाना किया जा रहा है। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।