एक जन्मदिन ऐसा भी

हर कोई अपना जन्मदिन ऐसे मनाना चाहता है कि वो यादों में एक यादगार पल बनकर हमेशा मुस्कुराते हुए खिलता रहे। कुछ इसी तरह राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ के प्रधानाध्यापक अरविन्द सोलंकी ने अपना जन्मदिन मनाया। उन्होंने अपने जन्मदिन के अवसर पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय और राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ के 122 बच्चों को विशेष भोज कराया। सर्वप्रथम बच्चों को केक और फल वितरित किए गए तत्पश्चात मध्यान भोजन में विशेष भोज के अंतर्गत छोले-चावल, सब्जी, पूरी, रायता और पापड़ दिए गए। विशेष भोज में शामिल विकासखंड रायपुर की उप शिक्षा अधिकारी मोनिका बम द्वारा इससे पूर्व नवाचारी प्रयोग के तहत विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा निर्मित पेयजल व्यवस्था का छात्रों हेतु शुभारंभ भी किया गया जिसमें कक्षा 1 से कक्षा 5 तक पढ़ने वाले 5 से 10 आयु वर्ग के बच्चों के लिए उनके कद के अनुसार अलग अलग ऊंचाई पर नल लगवाए गये हैं। उप शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय में किये जा रहे नवाचारों पर विद्यालय के शिक्षकों की सराहना की गयी साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय के बच्चों के बीच में अपना जन्मदिन मनाना एक सराहनीय कार्य है और सभी को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए।