त्रिवेंद्र सरकार हर मोर्चे पर फेल-प्रीतम सिंह
हल्द्वानी: त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार के तीन साल के कामकाज से असंतुष्ट प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह व नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर इंदिरा हृदेयश के आह्वान पर आज महंगाई भ्रष्टाचार बेरोजगारी किसानों की बदहाली के खिलाफ कांग्रेसियों का जनसैलाब हल्द्वानी की सड़कों पर उतर आया। एमबी इंटर कालेज प्रांगण में सुबह से ही अलग अलग इलाकों से कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एकत्रित होने लगे थे , हल्द्वानी,नैनीताल,उधमसिंह नगर से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता अपने क्षेत्र के नेताओं के साथ हाथों में पार्टी के झंडे व सरकार की असफलताओं के खिलाफ नारे लिखी तख्तियों के साथ पदयात्रा में हिस्सेदारी के लिए पहुंचे और साड़े ग्यारह बजे पूरा सभा स्थल खचाखच भर गया। श्री प्रीतम सिंह व डॉक्टर इंदिरा हृदेयश सुबह दस बजे से ही कार्यक्रम स्थल पर आ कर डट गए थे व कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी हौसला अफजाई करते रहे। दोपहर बारह बजे प्रदेश प्रभारी श्री अनुग्रह नारायण सिंह , पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत, सह प्रभारी श्री राजेश धर्माणी व पीसीसी के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।पौने एक बजे श्री प्रीतम सिंह के नेतृत्व में पदयात्रा शुरू हुई और एक घण्टे बाद रामलीला मैदान पहुंची। एमबी कालेज व राम लीला मैदान में अपने संबोधन में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ने त्रिवेंद्र सरकार पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि 2017 में प्रचंड बहुमत पा कर सत्ता में आई बीजेपी की सरकार तीन वर्ष के कार्यकाल में हर मोर्चे पर फिस्सड्डी साबित हुई। उन्होंने कहा महंगाई बेरोजगारी विकास किसानों की समस्याओं स्वास्थ्य सेवाओं शिक्षा व्यवस्था हर मोर्चे पर त्रिवेंद्र सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई। श्री प्रीतम सिंह ने कहा कि तीन सालों में त्रिवेंद्र सरकार किसी बेरोजगार को सरकारी रोजगार तो दे नहीं पाई उल्टा अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित फारेस्ट गार्ड भर्ती में धांधली करवा कर सरकार ने राज्य के लाखों बेरोजगारों के साथ धोखा किया ।
उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री ने महंगाई से त्रस्त जनता को राहत देने के लिए आटा चावल दालें तेल घी आदि रोजाना के उपभोग की वस्तुओं के दामों को कम करना चाहिए था जिसे उन्होंने नहीं किया किन्तु राज्य में शराब सस्ती कर राज्य की जनता का अपमान किया। श्री प्रीतम सिंह ने कहा कि राज्य में किसानों की आत्महत्याओं से साफ है कि प्रदेश में किसानों की स्थिति खराब है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार से अब प्रदेश की जनता आज़िज आ चुकी है और बीजेपी से छुटकारा चाहती है। श्री सिंह ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से 2022 में उत्तराखंड से बीजेपी सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। सभा को प्रदेश प्रभारी श्री अनुग्रह नारायण सिंह , पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर इंदिरा हृदेयश ,सह प्रभारी राजेश धर्माणी, पूर्व सांसद महेंद्र पाल,गोवोन्द सिंह कुंजवाल, किशोर उपाध्याय, सूर्यकांत धस्माना, नारायण पाल, तिलक राज बेहड़, विजय सारस्वत, सतीश नैनवाल, राहुल चिनवाल, कविन्द्र इष्टवाल आदि ने भी संबोधित किया।