आज ही के दिन वर्ष 2019 में पुलवामा हमले की जवाबी कार्यवाही करते हुए उत्तराखंड के मेजर विभूति ढौंडियाल शहीद हो गए थे। फरवरी 2019 एक काले माह के रूप में हमेशा हमारे सामने काले साए सा याद रहेगा।
उत्तराखंड वीरों की भूमि रही है और जब जब देश सेवा में प्राणों की आहुति देने की बात आई उत्तराखंडी हमेशा आगे की पंक्ति में नजर आए।शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल की पहली शहादत पर कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने उनके आवास पर जाकर श्रध्दांजलि देकर उनके परिजनों से मुलाकात की।
मेजर विभूति ढौंडियाल अमर रहे