अभी तक जीवन प्रमाण-पत्र के लिए कोषागारों का चक्कर लगाने पड़ते थे परंतु अब पेंशनरों को इसके लिए कोषागारों के चक्कर नहीं लगाने पडेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने की दिशा में उत्तराखंड सरकार ने एक और कदम बढ़ाते हुए आज आई०एफ०एम०एस० सॉफ्टवेयर का शुभारम्भ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया। सॉफ्टवेयर के जरिये डिजिटल माध्यम से ई-जीवन प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाएँगे एवं सभी पेंशनर कहीं से भी अपना ई-जीवन प्रमाण-पत्र ऑनलाइन माध्यम से जमा करा सकेंगे। ई-जीवन प्रमाण-पत्र को सी०एस०सी० केंद्रों से भरा जाएगा।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया जीवन ई प्रमाण पत्र का शुभारंभ