उत्तराखंड का एक और लाल सर्वोच्च पद पर

देशसेवा में हमारी वीरभूमि का योगदान अतुलनीय रहा है और रहेगा। आजादी से पहले की बात हो चाहे आजादी के बाद की। हर समय उत्तराखंड ने अपनी देशभक्ति का परिचय दिया है। आज देश में सर्वोच्च पदों पर उत्तराखंडी विराजमान हैं। इसी कड़ी में एक नाम और जुड़ गया है लेफ्टिनेंट जनरल जे०एस० नेगी। जिन्हें देहरादून स्थित इंडियन मिलिट्री अकादमी (IMA) का नया कमाण्डेन्ट नियुक्त किया गया है।